हुमैरा राहत
फ़साना अब कोई अंजाम पाना चाहता है
तअल्लुक टूटने को इक बहाना चाहता है
जहाँ इक शख्स भी मिलता नहीं है चाहने से
वहाँ ये दिल हथेली पर ज़माना चाहता है
मुझे समजा रही है आँख की तहरीर उस की
वो आधे रास्ते से लौट जाना चाहता है
ये लाज़िम है कि आँखे दान कर दे इश्क को वो
जो अपने ख़्वाब की ताबीर पाना चाहता है
बहुत उकता गया है बे-सुकूनी से वो अपनी
समंदर झील के नजदीक आना चाहता है
वो मुझ को आजमाता ही रहा है जिंदगी भर
मगर ये दिल अब उस को आज़माना चाहता है
उसे भी ज़िन्दगी करनी पड़ेगी 'मीर' जेसी
सुखन से गर कोई रिश्ता निभाना चाहता है
* * *
वक़्त ऐसा कोई तुझ पर आए
ख़ुश्क आँखों में समंदर आए
मेरे आँगन में नहीं थी बेरी
फिर भी हर सम्त से पथ्थर आए
रास्ता देख न गोरी उसका
कब कोई शहर में जा कर आए
ज़िक्र सुनती हूँ उजाले का बहुत
उस से कहना कि मिरे घर आए
नाम ले जब भी वफ़ा का कोई
जाने क्यूँ आँख मिरी भर आए
* * *
हर एक ख़्वाब की ताबीर थोड़ी होती है
मोहब्बतों की ये तक़दीर थोड़ी होती है
कभी कभी तो जुदा बे-सबब भी होते है
सदा ज़माने की तकसीर थोड़ी होती है
पलक पे ठहरे हुए अश्क से कहा मै ने
हर एक दर्द की तशहीर थोड़ी होती है
सफ़र ये करते है इक दिल से दुसरे दिल तक
दुखों के पाँव में ज़ंजीर थोड़ी होती है
दुआ को हाथ उठाओ तो ध्यान में रखना
हर एक लफ़्ज़ में तासीर थोड़ी होती है
* * *
किसी भी राएगानी से बड़ा है
ये दुःख तो ज़िंदगानी से बड़ा है
न हम से इश्क़ का मफ़हूम पूछो
ये लफ़्ज़ अपने मआनी से बड़ा है
हमारी आँख का ये एक आँसू
तुम्हारी राजधानी से बड़ा है
गुज़र जायेगी सारी रात इस में
मिरा कीस्सा कहानी से बड़ा है
तिरा ख़ामोश सा इज़हार 'राहत'
किसी की लन-तरानी से बड़ा है
- हुमैरा राहत
ख़ुश्क आँखों में समंदर आए
मेरे आँगन में नहीं थी बेरी
फिर भी हर सम्त से पथ्थर आए
रास्ता देख न गोरी उसका
कब कोई शहर में जा कर आए
ज़िक्र सुनती हूँ उजाले का बहुत
उस से कहना कि मिरे घर आए
नाम ले जब भी वफ़ा का कोई
जाने क्यूँ आँख मिरी भर आए
* * *
हर एक ख़्वाब की ताबीर थोड़ी होती है
मोहब्बतों की ये तक़दीर थोड़ी होती है
कभी कभी तो जुदा बे-सबब भी होते है
सदा ज़माने की तकसीर थोड़ी होती है
पलक पे ठहरे हुए अश्क से कहा मै ने
हर एक दर्द की तशहीर थोड़ी होती है
सफ़र ये करते है इक दिल से दुसरे दिल तक
दुखों के पाँव में ज़ंजीर थोड़ी होती है
दुआ को हाथ उठाओ तो ध्यान में रखना
हर एक लफ़्ज़ में तासीर थोड़ी होती है
* * *
किसी भी राएगानी से बड़ा है
ये दुःख तो ज़िंदगानी से बड़ा है
न हम से इश्क़ का मफ़हूम पूछो
ये लफ़्ज़ अपने मआनी से बड़ा है
हमारी आँख का ये एक आँसू
तुम्हारी राजधानी से बड़ा है
गुज़र जायेगी सारी रात इस में
मिरा कीस्सा कहानी से बड़ा है
तिरा ख़ामोश सा इज़हार 'राहत'
किसी की लन-तरानी से बड़ा है
- हुमैरा राहत
बेहतरीन ग़ज़लें
ReplyDeleteआभार
सादर
आभार
Delete
ReplyDeleteउम्दा गजले , आभार
आभार
Deleteइतनी मुकम्मल ग़ज़लें ब्लॉग के माध्यम से पहुँचाने के लिये हार्दिक धन्यवाद।
ReplyDeleteबहोत बहोत शुक्रिया
Deleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (07-07-2013) को <a href="http://charchamanch.blogspot.in/“ मँहगाई की बीन पे , नाच रहे हैं साँप” (चर्चा मंच-अंकः1299) <a href=" पर भी होगी!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बहोत बहोत शुक्रिया
Deleteवाह !!! बहुत उम्दा लाजबाब गजल साझा करने के लिए आभार,,
ReplyDeleteRECENT POST: गुजारिश,
आभार
Deleteबेहतरीन ग़ज़लें
ReplyDeleteआभार
Deleteवाह!
ReplyDeleteबहुत उकता गया है बे-सुकूनी से वो अपनी
समंदर झील के नजदीक आना चाहता है
शुक्रिया अशोक भाई .......
thank you
Deleteबहुत लाजबाब
ReplyDeletethank you
Deleteबे-मिसाल गज़ल पढ़वाने के लिए आभार
ReplyDeleteहार्दिक शुभकामनायें
God Bless U
thank you
Deleteमैं भी कितना भुलक्कड़ हो गया हूँ। नहीं जानता, काम का बोझ है या उम्र का दबाव!
ReplyDelete--
पूर्व के कमेंट में सुधार!
आपकी इस पोस्ट का लिंक आज रविवार (7-7-2013) को चर्चा मंच पर है।
सूचनार्थ...!
--
koi bat nhee sir thank you
Deleteबेहतरीन ग़ज़लें
ReplyDeletethank you
Deleteबेहतरीन ग़ज़लें
ReplyDeletethank you
Deleteसारे ग़ज़लें लाजवाब.
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeletethank you
Deleteलाजवाब गजलें...
ReplyDeleteबेहतरीन ग़ज़लें .....शुक्रिया अशोक जी
ReplyDeletethank you
Deleteहमरा राहत को बधाई इन लाजवाब गज़लों के लिए ...
ReplyDeleteहर गज़ल दिल को छू जाती है ... आपक अभी बहुत बहुत आभार इन्हें पढवाने का ...
बेहतरीन ग़ज़लें
ReplyDeletethank you
Deleteसभी ग़ज़ल बहुत ख़ूबसूरत और दिल को छू गयीं...आभार पढ़वाने के लिए...
ReplyDeleteवाह बहुत सुंदर गजलों को साझा किया है
ReplyDeleteभाई जी
सादर
आग्रह है--
केक्ट्स में तभी तो खिलेंगे--------
thank you
ReplyDeleteबेहतरीन
ReplyDelete